आजकल digital india का ज़माना है पैसा plastic money से digital money हो गया है।अब smartphone के ज़रिए पैसे का transaction होने लगा है। जिसमें पैसा झट से एक खाते से दूसरे खाते में पहुँच जाता है। इसके अलावा ऑनलाइन शोपिंग का payment भी ऑनलाइन हो रहा है। amazon, flipkart, shopclues, snapdeal, ebay सहित तमाम online shopping market अपने ग्राहकों को cash on delivery व internet banking, upi के ज़रिए भुगतान करने का option देती हैं।
पर क्या आप आपको पता है आपकी ज़रा सी ग़लती से आपका खाता बिलकुल ख़ाली हो सकता है। साइबर सुरक्षा नियमों को समझकर ही ऑनलाइन लेन-देन करने में भलाई है । चलिए आज जानते हैं ऑनलाइन लेनदेन के करते समय सावधानियों के बारे में -
बहुत से साथी 123456, test123456, jaimatadi. omnamahshivay,iloveyou, अपना मोबाइल नम्बर, या अपना नाम, अपने परिवार में से किसी का नाम आदि पासवर्ड रख लेते हैं जो की सुरक्षा के लिहाज से गलत है | ऑनलाइन सिक्योरिटी की बारे में जब भी आप सोचते हैं तो यह जान लीजिये की आपका पासवर्ड आपका पहला कवच है | पासवर्ड का चुनाव करते समय उपर केस और लोअर केस करैक्टर्स को मिला कर प्रयोग करें और इसके इलावा उनमे स्पेशल कैरक्टर्स को भी मिलाए |
कोई
भी लेन देन सम्बन्धी सर्विस लेते समय इस बात का जरूर ध्यान दें की वेबसाइट
एच टी टी पी ऐस (https) कनेक्शन का प्रयोग कर रही है | यह चेक करने के लिये
आप एड्रेस बार में देेखें, एच टी टी पी ऐस का मतलब होता है के आप के
द्वारा लिखा गया डाटा जब सर्विस तक जाता है तो उसे एन्क्रिप्ट कर दिया जाता
है ताकि कोई भी हैकर उसको नेटवर्क के बीच में ना पढ़ सके |
कृपया अगर आपको कोई बैंक की ईमेल आती भी है और लोगिन करने को कहा जाता है तो ईमेल का कोई लिंक क्लिक करने की वजाए सीधा यूआरएल (URL) से वेबसाइट ओपन करें और इस बात का खास ख़याल रखे की बैंक या बैंक का कोई भी अधिकारी कभी भी आप से किसी भी तरह का पासवर्ड नही मांगता |
ऑनलाइन पैसों के लेन देन में रखें ये सावधानी, वरना लुट जाएँगे आप.web security tips in hindi
पर क्या आप आपको पता है आपकी ज़रा सी ग़लती से आपका खाता बिलकुल ख़ाली हो सकता है। साइबर सुरक्षा नियमों को समझकर ही ऑनलाइन लेन-देन करने में भलाई है । चलिए आज जानते हैं ऑनलाइन लेनदेन के करते समय सावधानियों के बारे में -
अपना password complex बनाएँ -
सबसे पहले किसी भी गलत ऑनलाइन नज़र से बचने के लिये जो काम आता है वह है आपका पासवर्ड | हमारा पासवर्ड ऐसा होना चाहिये जिसको बूझ पाना असंभव हो | इसे मात्र फार्मेलिटी ना समझें।बहुत से साथी 123456, test123456, jaimatadi. omnamahshivay,iloveyou, अपना मोबाइल नम्बर, या अपना नाम, अपने परिवार में से किसी का नाम आदि पासवर्ड रख लेते हैं जो की सुरक्षा के लिहाज से गलत है | ऑनलाइन सिक्योरिटी की बारे में जब भी आप सोचते हैं तो यह जान लीजिये की आपका पासवर्ड आपका पहला कवच है | पासवर्ड का चुनाव करते समय उपर केस और लोअर केस करैक्टर्स को मिला कर प्रयोग करें और इसके इलावा उनमे स्पेशल कैरक्टर्स को भी मिलाए |
website encryption को समझें -
free wifi या public wifi से कभी ना करें बैंकिंग का काम -
जी हाँ, फ्री पब्लिक वाई फाइ का प्रयोग ना करें खास कर के जब आप बैंकिंग से संबंधित लेन देन कर रहे हों, क्यूंकि हो सकता है वह नेटवर्क सुरक्षा के लिहाज से सही ना हो | ध्यान रखें की एयरपोर्ट्स, कॉफ़ी शॉप्स या होटल्स आदि के फ्री वाई फाइ सिक्योर नही होते और कोई आसानी से आपकी इनफार्मेशन कलेक्ट कर सकता है |what is fishing ? fishing से बचें -
फिशिंग का मतलब की आप जिस वेबसाइट का प्रयोग कर रहे हैं वह गलत वेबसाइट है या यह वह वेबसाइट नही है जिसका प्रयोग आप करना चाहते हैं लेकिन यह देेखने में हुबहु वैसे ही लगती है , जिसमे आप अपनी डिटेल्स डाल सकते हो और बाद में गलत लोग उसे यूज़ कर सकते हैं | देेखने में आया है के ज्यादातर ईमेल में आये हुए लिंक्स पे हम क्लिक कर देते हैं और उसके बाद इसका शिकार हो जाते हैं |
कृपया अगर आपको कोई बैंक की ईमेल आती भी है और लोगिन करने को कहा जाता है तो ईमेल का कोई लिंक क्लिक करने की वजाए सीधा यूआरएल (URL) से वेबसाइट ओपन करें और इस बात का खास ख़याल रखे की बैंक या बैंक का कोई भी अधिकारी कभी भी आप से किसी भी तरह का पासवर्ड नही मांगता |