दोस्तों स्मार्टफोन हमारी जीवन का अटूट हिस्सा बन गया है। सुबह जगाने से लेकर office work, home work में smartphone झट से मदद करता है । हम स्मार्टफोन से calls, viedo calling के अलावा कैमरे से तमाम यादें smartphone की sd card में save कर लेते हैं । बहुत सारी कॉन्फिडेंशियल फाइल्स भी smartphone में हम सुरक्षित रखते हैं ।
 

मोबाइल फोन से डिलीट हुई फाइल्स को कैसे रिकवर करें |  how to get back smartphone deleted files


कभी कभी हमारी जरा सी गलती से, या फिर बच्चों के हाथ में फ़ोन आ जाने से, स्मार्टफोन का डेटा डिलीट हो जाता है ।
जिससे हम परेशान हो जाते हैं ।

Smartphone से delete हुई photo, viedo, files को कैसे recover करें


आज हम smartphone से delete photos, vedios, files को आसानी से रिकवर recover करने का तरीका बताने वाले हैं ।

दोस्तों नमस्कार मेरा नाम है कमल कृपाल मैं एक टेक उद्यमी हूँ । आज कुछ स्पेशल ऐप के जरिये आपके smartphone से deleted data को recover करने का उपाय बताने जा रहा हूँ ।
Data recovery के लिए आपको कुछ Google Play Store से apps install करना होगा ।
Smartphone Data Recovery करने वाले ऐप -

मोबाइल से डिलीट हुआ data को दुबारा से रिकवर करने के लिए बहुत से ऐप android device के लिए उपलब्ध है । आज हम ऐसे ही कुछ ऐप्स के बारे में बात करने वाले हैं । साथ ही ये apps कैसे काम करते हैं । इनकी भी जानकारी देने वाले हैं ।

1 Disk Digger Pro
2 Super Backup & Restore App
3 Dumpster App
4 Digdeep Image Recovery App
5 GT Recovery App


Smartphone photo recovery app -



1 - GT Recovery App-



Smartphone से delete हुई photo, viedo, files को कैसे recover करें

यह ऐप आपके smartphone से delete हुए data को स्कैन के द्वारा recovery करता है । फ़ोन से डिलीट हुई फोटोज,वीडियोज, व डॉक्यूमेंट फाइल्स, को recovery में साथ-साथ data को भी reset करता है । आप इसे google play store से निःशुल्क download कर सकते हैं ।



2 - Disk Digger Pro


Smartphone से delete हुई photo, viedo, files को कैसे recover करें


यह ऐप हमारी लिस्ट पर पहले नम्बर है । यह ऐप आपके smartphone के delete हुए photos, videos, documents files को बड़ी आसानी से recover करता है । आपके smartphone में मौजूद इंटरनल मेमोरी कार्ड/एसडी कार्ड से delete हुए data को तुरंत वापस ले आता है । इसके अलावा  Disk Digger Pro ऐप से Google Drive, Dropbox और Email से delete हुए data को भी recover करता है। 2.5 mb आकार वाला यह ऐप बहुत काम का है ।
यह Google Play Store पर उपलब्ध है।  photo recovery के लिए Disk digger pro डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें । Disk Diggeer Pro PREMIUM version download करें


3 - Super backup & Restore App - 

Smartphone से delete हुई photo, viedo, files को कैसे recover करें


Smartphone से delete हुई photo, viedo, files को कैसे recover करें

Smartphone Memory Card से delete हुई Photos, Videos Documenta files को दुबारा recover के लिए यह एक दमदार ऐप है । इस ऐप की के recovery reatures  से आप Smartphone Internal memory या External memory से गलती से डिलीट हुए data को जल्दी से recovery कर सकते हैं । इस ऐप से भी आप Google Drive Email, Gmail, Voice Call, को recover कर सकते हैं । Super Backup & Restore app download करें । Super backup & Restore App Pro app download करने के लिए क्लिक करें ।

4 -  Dumpster App -



Smartphone से delete हुई photo, viedo, files को कैसे recover करें

Smartphone से delete हुई photo, viedo, files को कैसे recover करें
यह ऐप साइज में थोड़ा बड़ा है । यह 16mb का memory कैपेसिटी वाला smartphone deleted data recovery Android App है । इंपस्टर ऐप का प्रीमियम वर्जन App Locker से लैस आता है ।

Google play Store से इस Install होते ही यह App Automated Scan शुरू करता है । ये सारी Photos, Videos, Files को Recycle Bin पर Recover करता है । आप इस ऑप्शन पर टैप कर अपनी deleted Deta को पुनः पा सकते हैं ।

5 - Digdeep Image Recovery App -

Smartphone से delete हुई photo, viedo, files को कैसे recover करें



अपने सरल interface  व easy to use के कारण यह काफी लोकप्रिय ऐप है । यह बिना Smartphone को root किये आपकी photos को recover करता है । ये photos की jpg, png प्रकारो को रिकवर करता है । Digdeep image recovery app download  करने के लिए क्लिक करें






Previous Post Next Post