5G Technology kya hai 

5G Technology की टेस्टिंग में अंतिम दौर में है । जल्द की भारत में भी मिल सकती है 5जी की सेवा । दोस्तों 5जी से जुड़ी सभी जानकारी दी जाएगी । मसलन भारत में कब आ रहा है 5G । विश्व के किस देशों में 5 जी की टेस्टिंग चल रही है? और गूगल ने 5 जी को लेकर अपने ऐड्रॉड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में क्या अपडेट करने वाला है? 5जी टेक्नॉलोजी की स्पीड क्या होगी? ये सभी सवालों के जवाब आपको इसी आलेख में मिलने वाले हैं  । 5जी नेटवर्क टेक्नॉलोजी 4 जी नेटवर्क तकनीक से किस प्रकार बेहतर है? इस आलेख में हम जानने वाले हैं। तो साथियों मोबाइल साथी डॉट काम की इस पोस्ट को आख़िर तक
5G Technology - 2 जी से 5 जी तक के सफर की कहानी

Story of the journey from 2G to 5G
2G से 5G तक के सफर की रोचक कहानी –
दोस्तों 2जी नेटवर्क की दुनिया ख़त्म होने के बाद हम दाखिल हुए 3G generation की दुनिया में जिसमें मोबाइल पर वेबसाइट्स खुलने लगी मैप्स मोबाइल पर खुलने लगे। इसके साथ मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन ढेरों काम होने लगे। इसके बाद हाईस्पीड प्रोसेसिंग चिप processing chip का विकास हुआ, optical fibre network और wireless network का बड़ा तेज़ी से विस्तार हुआ। फिर हमने 4G network के चौथे पायदान पर कदम रखा। इसकी स्पीड लाजवाब थी। यह मोबाइल नेटवर्क टेक्नॉलोजी के लिए अब तक का सबसे बड़ा लैंड्मार्क था। जिसमें wifi के ज़रिए smartphones और टेबलेट्स से 4G की स्पीड पकड़ी। बेहतरीन स्पीड के चलते navigation, maps, व तमाम सोशल मीडिया व massesing apps का इस्तेमाल मोबाइल के द्वारा शुरू हो गया। घर बैठे live streaming video देखने का सिलसिला शुरू हुआ। हमने 4जी नेटवर्क से 45 एमबीपीएस प्रति सेकंड की स्पीड हासिल की।
दुनिया भर में स्मार्टफ़ोन्स की बढ़ती संख्या व इंडस्ट्रीज़ पर 4जी की बढ़ती माँग के कारण 4जी नेटवर्क में भी ओवरलोडिंग होने लगी। जिससे इसकी स्पीड पहले जैसी नही रही। आपने महसूस किया होगा की मोबाइल में नेटवर्क तो 4जी का दिखता होगा लेकिन स्पीड 2G से भी कभी कभी कम मिलती है। हम झल्ला उठते हैं। फिर नेटवर्क ऑपरेटर को दोष देते हैं। mobile network speed क्यों कम हो जाती है ?
इसको समझने के लिए आप मन को ख़ाली सड़क पर ले जाएँ जहां अपर आप अपने मन माफ़िक़ स्पीड में गाड़ी चला सकते हैं। लेकिन सोचिए अचानक से उसी सड़क पर उसी 10,000 से अधिक गाड़ियाँ आ जाएगी तो क्या होगा? अचानक से आपकी स्पीड में ब्रेक लग जाएगी। आज कल 4G के साथ भी वही हो रहा है। डेटा स्पीड की बढ़ती माँग के कारण 4जी नेटवर्क स्पीड धड़ाम हो गयी है। इसी परेशानी का उपाय के रूप में 5G Technology को तैयार किया जा रहा है।
5G मोबाइल नेटवर्क तकनीक (5G Technology) अलग अलग तकनीक से मिलकर बना है।
  • मिलीमीटर वेब्स
  • स्माल सेल
  • मैसिव माईमो
  • बीम फ़ोर्मिंग
  • फ़ुल डूप्लेक्स
android 10 (Q) के features को समझें
5जी मोबाइल नेटवर्क तकनीक पर अब तक सबसे अधिक चाइना ने काम किया है। huwai चाइना की मोबाइल कम्पनी 5G का तीसरा टेस्टिंग कर चुकी है। जल्द ही 5G Technology supported smartphones आने वाले हैं।

5G Technology की स्पीड क्या होगी –

5जी नेटवर्क तकनीक LTE फ़ीचर की advance technology पर आधारित होगी। 5G के स्पीड के बारे में कहा जाता है कि यह 4G के मुक़ाबले 10-20 गुना स्पीड होगी। इसकी स्पीड को 1000 mpps तक ले जाने की चिप निर्माताओं को उम्मीद है।
दुनिया की एक तिहाई जनसंख्या 5जी तकनीक का इस्तेमाल 2025 तक करने लग जाएगी । ऐसी उम्मीद की जा रही है।
5जी नेटवर्क की तैयारी को देखते हुए google ने mobile operating system को अपग्रेड करने जा रहा है। android 10 के बाद अब android 11 के लांचिंग की तैयारी चल रही है। एक अनुमान के मुताबिक़ यह जल्द ही आने वाला है। android 11 5जी को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा यह foldable smartphones के लिए बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। ऐसा माना जा रहा है।

5G network technogy और स्वास्थ्य –

5जी तकनीक की लांचिंग की तैयारी चाइना बड़ी तेज़ी से लगा है । लेकिन सेहत से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि 5G Technology कीटों, पक्षियों के लिए काफ़ी घातक है। यह इंसानों की कोशिकाओं के लिए हानिकारक है। यह इंसानों के dna को भी नुक़सान पहचाएँगा ।
इन सबके बाद भी चाइना इसे लाँच करने जा रहा है। अब 5G तकनीक इंसानों व पक्षियों के लिए कितना ख़तरनाक होगी यह तो इस्तेमाल होने के बाद ही पता चलेगा।
Previous Post Next Post