नन्हे मुन्ने बच्चों आज मेरा देश - Hindi Kalrava Class 1 Chapter 1 हम आपके लिए लेकर आए हैं। मेरा देश पाठ में आए कठिन शब्दों को सरल अर्थ और उसका भावार्थ की जानकारी सरल शब्दों में दी जाएगी। Mobile Sathi - your learning friend में हम विषय विशेषज्ञ के माध्यम से UP Basic Education Textbook Solution in Hindi लेकर आते हैं । बिना अनुमति के इसका कोई भी ब्लॉग/वेबसाइट में पब्लिस ना करें। अन्यथा कॉपीराइट नियमों के विरुद्ध कार्य करने पर आप पर जुर्माना व जेल हो सकती है। पायरेसी न फैलाएँ और न ही फैलने दें। इस पोस्ट में नन्हे मुन्ने बच्चों के बालमन में देश के स्वरूप की समझ विकसित की गयी है। मेरा देश - Class 1 Hindi Kalrav Chapter 1 Question Answer

Mera Desh Hindi Kalrava Class 1 Chapter 1 Full Question and Answer

कवि शेरजंग गर्ग की जीवनी - Biography of sherjung garg in hindi - बच्चों मेरा देश कविता के रचयिता कवि डॉ शेरजंग गर्ग हैं। गर्ग जी का जन्म देहरादून (उत्तराखंड) में 29 मई 1937 को हुआ था। वह एक प्रसिद्ध साहित्यकार थे । व्यंग्य व ग़ज़लों के अलावा उन्होंने वाल साहित्य भी लिखा जिसमें गुलाबों की बस्ती, शरारत का मौसम, नटखट गीत, गीतों के रसगुल्ले, नटखट पप्पू का संसार, गीता की आँख मिचौली, महक भी ज़रूरी, सुमन बाल गीत, अक्षर गीत आदि । उनकी प्रसिद्ध रचनाएँ हैं। इनका शोध-प्रबंध 'स्वातंत्र्‌योत्तर हिन्दी-कविता में व्यंग्य' चर्चित रहे।'बाज़ार से गुज़रा हूं', 'दौरा अंतर्यामी का', 'क्या हो गया कबीरों को' और 'रिश्वत-विषवत' डॉ गर्ग की प्रमुख व्यंग्य-कृतियां हैं। इनका शोध-प्रबंध 'स्वातंत्र्‌योत्तर हिन्दी-कविता में व्यंग्य' चर्चित रहे। हलाकि कक्षा 1 बच्चे के लिए इतनी भारी जानकारी की आवश्यक नही है। यह जानकारी सिर्फ़ शिक्षकों के लिए है।

कविता - मेरा देश हिंदी कलरव कक्षा 1 पाठ 1

Poem - Desh Hindi Kalrava Class 1 Chapter 1
मेरा देश, सलोना देश,
सचमुच चाँदी सोना देश।
पर्वत घाटी वाला देश ।
सोंधी माटी वाला देश,
ज्यों आँखो का तारा देश,
मेरा और तुम्हारा देश । - शेरजंग गर्ग

Word Meaning of Mera Desh Hindi Kalrava Class 1 Chapter 1

मेरा देश हिंदी कलरव पाठ 1 में आए कठिन शब्दों का सरल अर्थ -

सलोना - मन को अच्छा लगने वाला, प्यारा
पर्वत - धरती का ऊँचा भाग जो पत्थर की चट्टानों से बना है।
सोना चाँदी - एक प्रकार की मूल्यवान धातु जिसके आभूषण बनते हैं।
माटी - मिट्टी, पृथ्वी, जिस पर रहते हैं।
आँखो का तारा - सबसे प्यारा

Meant Of Mera Desh Hindi Kalrava Class 1 Chapter 1

कविता का अर्थ - मेरा देश हिंदी कलरव पाठ 1

कवि भारत देश की गरिमा बखान करते हुए कहते हैं कि मेरा देश भारत सबसे प्यारा है। हमारा देश समृद्ध देश है। प्राकृतिक सम्पदा के हमारे देश में बड़े - बड़े भंडार है। हमारे देश में बहुत सारे पर्वत व घाटियाँ है। हिमालय पर्वत हमारे देश की शान है। भारत देश का मुकुट जैसे शोभित हो रहा। इस देश की मिट्टी हमारे जीने का आधार है। मिट्टी से महक आती है। जो हमारे मन ने देश प्रेम संचार करती है। ये देश हमें सबसे अधिक प्यारा है। यह हमें अपने प्राणों से भी प्यारा है। ये मेरा तुम्हारा हम सबका देश है। यह हमारा भारत देश है।

हमें पूरा विश्वास हैं Mera Desh Hindi Kalrava Class 1 Chapter 1 पाठ में आपको काफ़ी कुछ नया सीखने को मिला होगा । Mobile Sathi - your learning friend  में अन्य कक्षाओं के सरल हल के लिए विज़िट करें । इसके अलावा सोशल मीडिया पर हमारी पोस्ट को अधिक से अधिक साझा करें ।
Previous Post Next Post