Lal Bahadur Shashtri  Class 5 Hindi Kalrav Chapter 5

लाल बहादुर शास्त्री कक्षा 5 हिंदी कलरव पाठ के प्रश्नोत्तर -

पाठ में आए कठिन शब्दों के अर्थ - Word Meaning

प्राचीर - दीवार
पुश्तैनी - पुरखों की
प्रतिष्ठा - सम्मान
निधन - मृत्यु
स्तब्ध - जड़,सन्न
लाल बहादुर शास्त्री  Class 5 Hindi Kalrav Chapter 5

बोध प्रश्न - उत्तर लिखिए 

(क) - ड्राइवर की शिकायती फ़ाइल पर शास्त्री जी ने क्या किया ?

उत्तर - शास्त्री जी ने ड्राइवर की शिकायती फ़ाइल पर लिखा - उसके लिए उसके बेटे के जीवन का महत्व और किसी भी कार्य से अधिक महत्वपूर्ण है ।

(ख) - शास्त्री जी लाइनमैन की तरक्की क्यों कर दी ?

उत्तर - बिना भेदभाव किये लाइन मैन ने अपनी ड्यूटी की, इस कारण शास्त्री जी ने लाइनमैन की तरक्की कर दी ।

(ग) - प्रदर्शनकारी विरोध करने की जगह शास्त्री जी का गुणगान क्यों करने लगे ?


उत्तर - शास्त्री जी महिला प्रदर्शनकारी के प्यास से रो रहे बच्चे को पानी पिलाया और पिता के समान फटकार लगाई । सभी को पानी पिलाया, यह देखकर सभी उनका गुणगान करने लगे ।

(घ) - पाठ से शास्त्री जी किन किन विशेषताओं का पता चलता है ?

उत्तर - लाल बहादुर शास्त्री एक नेक दिल, परिश्रमी, गम्भीर इंसान थे ।

सोच - विचार : बताइये - 

● यदि आप लाइनमैन होते और फाटक बंद करने के दौरान रेलमंत्री रेलफाटक के समीप आ जाते तो आप क्या करते ?
उत्तर - शिक्षक की सहायता से सोचकर लिखें ।
● लाल बहादुर शास्त्री के जीवन का कौन सा प्रसंग आपको अच्छा लगा और क्यों ? 
● प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री महिला प्रदर्शनकारी के बच्चे को पानी पिलाने लगे । इससे उनके स्वभाव की किस विशेषता का पता चलता है ? 
● यदि आपको आपके गांव / मोहल्ले का प्रधान/सभासद बना दिया जाय, तो आप अपने स्कूल के लिए क्या करेंगे ?


Previous Post Next Post