
Hindi Translation of The Enormous Turnip Class 5 English Rainbow Chapter 4
यह एक बूढ़े आदमी की कहानी है । जो अपने खेत में शलजम के कुछ बीज लगाता है । शलजम के बीज उगे । शलजम के बीज उगे और बड़े हो गए ।
बूढ़ा आदमी विशाल शलजम को उखाड़ना चाहता है ।वह इसे कई बार उखाड़ने का प्रयास करता है । लेकिन वह विशाल शलजम को उखाड़ नही पाता ।
एक बूढ़ी औरत वहाँ आती है -
क्या कर रहे हो ?
वह बूढ़े आदमी से पूछती है ।
मैं विशाल शलजम को उखाड़ना चाहता हूँ । - बूढ़े आदमी ने कहा ।
मैं अकेले इस विशाल शलजम को उखाड़ सकती हूँ । - बूढ़ी औरत कहती है ।
नही ! तुम इसे अकेले नही उखाड़ सकती हो । मैं तुम्हारी मदद करूँगा - बूढ़े आदमी ने कहा
बूढ़े आदमी और बूढ़ी औरत ने खींचा और खींचा लेकिन विशाल शलजम को उखाड़ नही सके ।
एक लड़का वहाँ आता है ।
हम विशाल शलजम को उखाड़ रहे हैं क्या तुम हमारी मेरी मदद करोगे ? बूढ़ी औरत ने पूछा ।
हाँ मैं आपकी मदद करूँगा - लड़का कहता है ।
उन्होंने खींचा और एक साथ खींचा लेकिन वे विशाल शलजम को नही उखाड़ सके ।
तभी एक लड़की वहाँ आती है ।
क्या तुम हमारी शलजम उखाड़ने में मदद करोगी ?
लड़के लड़की से पूछता है ।
क्यों नही । मैं तुम्हारी मदद ज़रूर करूँगी ।
बूढ़ा आदमी, बूढ़ी औरत, और लड़का, लड़की ने खींचा और खींचा।
विशाल शलजम ऊपर आ जाता है ।
कौन इस शलजम को पकाएगा ताकि हम इसके खाने का आनंद ले सकें ?
बूढ़े आदमी ने पूछा ।
मैं पकाऊँगी - बूढ़ी औरत ने जवाब दिया । उसने शलजम का स्वादिष्ट व्यंजन बनाया । सभी ने खाया और आनंद लिया ।
The Enormous Turnip Class 5 English Rainbow Chapter 4 - Word meaning
Enormous - अत्यधिक बड़ा, अथवा विशाल
Turnip - शलजम
Seeds - बीज
Plants - पौधे
Pulled - खींचा
Delicious - स्वादिष्ट
Dish - व्यंजन
Old man - बूढ़ा आदमी
Comprehension Question
(a) - What did the old man plant?
Ans - The old man planted some turnip seeds.
(b) - Why was it difficult for the old man to pull up the turnip?
Ans - It was difficult for the old man to pull up the turnip, as it was enormous.
(c) - Who helped him to pull up the enormous turnip?
Ans - The old woman, the boy and the girl helped him to pull up the enormous turnip.
(d) - Who prepare the dish of turnip?
Ans - The old women prepared the dish of turnip.
(d) - Who ate the enormous turnip?
Answer -The old man, the old woman, the boy and the girl ate the enormous turnip.
Word power - The Enormous Turnip Class 5 English Rainbow Chapter 4
1- one word in the each the following sets is different from the others. Circle the odd one out -
(a) turnip, potato, tomato, sunflower, carrot, brinjal
(b) cow, horse, goat, fox, kangaroo, melon,
(c) banyan, neem, peepal, mango, snake, apple,
(d) rose, lily, sunflower, lotus, cauliflower
(e) peacock, parrot, lizard, crow, woodpecker