आपका फोन चोरी या खो गया है आपका फोन तो आईएमईआई नंबर से ऐसे करवा सकते हैं ब्लॉक How Block Lost Mobile by IMEI Number
आपका फोन चोरी या खो गया है आपका फोन तो आईएमईआई नंबर से ऐसे करवा सकते हैं ब्लॉक How Block Lost Mobile by IMEI Number

अब खोए हुए स्मार्टफोन को बिना GPS लोकेशन, सिम कार्ड और इंटरनेट एक्सेस के खोजना असंभव नहीं है. खोए या चोरी हुए फोन को आसानी से IMEI नंबर की मदद से खोजा जा सकता है. इसके लिए आपको पुलिस कंप्लेन दर्ज करवानी होती है. इसके अलावा भी एक तरीका है जिससे IMEI नंबर की मदद से खोए या चोरी हुए फोन को ब्लॉक करवाया जा सकता है.

इसके लिए आपको Central Equipment Identity Register (CEIR) की वेबसाइट पर जाना होता है. इसके लिए यहां पर
क्लिक कर सकते हैं. आप https://ceir.gov.in/Home/index.jsp पर लॉगिन भी कर
सकते हैं. CEIR वेबसाइट को भारत सरकार और दिल्ली पुलिस, डिपार्टमेंट ऑफ
टेलीकॉम (DoT) और सेंटर फॉर डेवलपमेंट टेलीमेटिक्स (CDOT) ने मिलकर तैयार
किया है ।

CEIR पोर्टल पर बस आपको अपने खोए फोन का IMEI नंबर देना होता है. इसमें आपको किसी तरह के आईडी लॉगिन की जरूरत नहीं पड़ती है.
यहां तक की आपके फोन में अगर इंटरनेट कनेक्ट नहीं है फिर भी आप उसे ब्लॉक करवा सकते हैं ।


इसके बाद CEIR पोर्टल पर आपको लॉगिन करना है. यहां पर अगर आपका फोन खो गया है तो आप उसे ब्लॉक करवा सकते हैं. इसके लिए CEIR सर्विसेज में जाकर खोए हुए
फोन को ब्लॉक करने के ऑप्शन को सेलेक्ट करें. इसके बाद CEIR पोर्टल पर आपसे फोन को लेकर कुछ बेसिक्स डिटेल्स मांगे जाएंगे.

इसमें आपको फोन के खोने के बारे में बताना होगा. यहां आपको सिम कार्ड, बिल,पुलिस कंप्लेंट के बारे में भी जानकारी देनी होगी. फोन के डिटेल्स भरने के बाद आपको फोन के ओनर के डिटेल्स को भी भरना होगा. इसके बाद आपको रिक्वेस्ट सब्मिट करनी होगी.

फोन मिल जाने पर आप इसी साइट पर अनब्लॉक के लिए भी रिक्वेस्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको CEIR सर्विसेज में अनब्लॉक के ऑप्शन पर जाना होगा. आप चाहे
तो सब्मिट किए गए रिक्वेस्ट को स्टेटस भी यहां पर चेक कर सकते हैं. ये सर्विस अभी सिर्फ दिल्ली और महाराष्ट्र के सब्सक्राइबर्स के लिए है.