आज के समय में एंड्राइड फोन कौन नहीं यूज कर रहा है लेकिन अपने डेटा और पर्सनल फोटो वीडियो या फिर अपने सोशल मीडिया को किसी दूसरे से बचाने के लिए कि उसका कोई यूज़ नहीं कर सके इसके लिए सभी लोग अपने मोबाइल में सिक्योरिटी लॉक का इस्तेमाल करते हैं सिक्योरिटी लॉक के अलावा और भी कई मोबाइल एप्लीकेशन भी है जो मोबाइल को अनलॉक करने की सुविधा देती है।
प्रायः ऐसा होता है कि बहुत से लोग अपने मोबाइल का पासवर्ड भूल जाते हैं या फिर इस दूसरे का फोन इस्तेमाल करने के लिए पासवर्ड को तोड़ना चाहते हैं तो अगर आप किसी की मोबाइल का password तोड़ेंगे तो कैसे आप या तो खुद सीखें या फिर किसी मोबाइल सेंटर पर जाए तो वहां आपको कम से कम 300- ₹400 खर्च करने पड़ेंगे तब जाकर आपके मोबाइल का Password टुटेगा। क्यों ना आप खुद ही अपने मोबाइल का Password तोड़ कर अपना टाइम और पैसा दोनों बचाए।

स्मार्टफोन मोबाइल का पासवर्ड क्रैक करना -
1. सबसे पहले आप अपना मेमोरी कार्ड निकाल दे अगर है तो उसके बाद मोबाइल के Power Button और Volume कम करने वाले बटन को एक साथ दबाएं। (Power Button+Volume Down Key)
कुछ देर बाद यानी 4 से 5 सेकंड बाद आपका मोबाइल On होने के बजाय एक अलग तरह के Screen खुलेगी और यहां पर आप Volume UP and Down Key की मदद से आप ऊपर - नीचे वाले Option पर आ-जा सकते हैं और Power Button की मदद से Ok कर सकते हैं आप Volume Down Key की मदद से नीचे आपको Wipe Data/Factory Reset के Option पर आकर Power Button दबा देना है। फिर आप देखेंगे कि आपका मोबाइल रिसेट होने लगेगा और तीन-चार मिनट में मोबाइल रिसेट हो जाएगी और फिर आप से आसानी से खोल सकते हैं ।
आपका मोबाइल एकदम नया हो जाएगा जैसा कि आपने मार्केट से खरीदा था लेकिन आपका जो डाटा मेमोरी कार्ड में था वह तो बचा रहेगा लेकिन जो फोन में था वह सब के सब डिलीट हो जाएगा एक बात हमेशा ध्यान रखें कि मोबाइल रिसेट करते वक्त मेमोरी कार्ड अवश्य निकालें।
2. मोबाइल रिसेट करने का दूसरा तरीका यह है कि आप बिना Switch off किए मोबाइल को रिसेट कर सकते हैं।