मिशन प्रेरणा की ई - पाठशाला फेज 3.0 प्राथमिक स्तर हेतु कक्षा 1 से 5 तक Mission prerna 4.0 E pathshala Register
सप्ताह 3 (14.06.2021 - 19.06.2021)

ई- पाठशाला के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर 8 तक की हर कक्षा की अलग योजना बनायीं गयी है जिन्हें *दो भाग (प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक) में भेजा जा रहा है। इस सामग्री में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार के लिए अनेक वीडियो और कुछ मज़ेदार गतिविधियां हैं।

इन गतिविधियों को करते हुए अपनी विडीओ या फ़ोटो लेकर हमारे साथ share करो। सभी अभिभावक ई-पाठशाला सामग्री का सही उपयोग करने की प्रक्रिया को समझने के लिए संलग्न वीडियो भी देख सकते हैं। इसके साथ ही कक्षा 1-8 के लिए *प्रत्येक शनिवार* को निम्न लिंक पर *व्हाट्सएप पर क्विज* होगा -

1. कक्षा 1-2: http://bit.ly/ePathshalaQuiz1-2
2. कक्षा 3-5: http://bit.ly/ePathshalaQuiz3-5 
3. कक्षा 6-8: http://bit.ly/ePathshalaQuiz6-8 

कोविड महामारी के इस समय में किसी भी बच्चे की पढ़ाई का नुकसान न हो, यह हम सबकी ज़िम्मेदारी है।  याद रहे, - घर ही बन जायेगा विद्यालय हमारा,
हम चलाएंगे ई- पाठशाला ।

आज्ञा से
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

Previous Post Next Post