दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Google ने लंबे समय से चर्चा में बने Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही एंड्राइड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट को भी रिलीज किया गया है। 

Google Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के फीचर्स | इन डिवाइस को सबसे पहले मिलेगा Android 12
Google ने Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा कर दी है। इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम का बीटा वर्ज़न वीवो, वनप्लस, ओप्पो, पिक्सल समेत अन्य 11 ब्रांड्स के स्मार्टफोन में दिया गया है। हालांकि कुछ खास फीचर्स हैं, जो सिर्फ गूगल पिक्सल के नए फोन में मिलेंगे, जिसे इस साल ही लॉन्च किया जाएगा।

इसका मतलब है कि बहुत जल्द स्मार्टफोन और टैबलेट यूजर्स को नए ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलने वाला है। कंपनी का कहना है कि 2,25,000 से अधिक यूजर्स ने बीटा वर्जन ट्राई किया था और करीब 50,000 बग को रिपोर्ट किया गया था।

Google ने Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। साथ ही एंड्राइड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट को भी पेश किया गया है। हालांकि कंपनी की तरफ से यह साफ नहीं किया गया है कि Pixel सीरीज के डिवाइस को किस तारीख से Android 12 का अपडेट मिलेगा।

गूगल ने कहा है कि Android 12 का अपडेट अगले कुछ हफ्तों में Pixel सीरीज के डिवाइस के लिए रोल आउट किया जाएगा। हालांकि, नए ओएस के अपडेट की लॉन्चिंग तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। नए अपडेट की बात करें तो इसमें कई प्राइवेसी फीचर को जोड़ा गया है। इसके साथ ही जीमेल, कलैंडर, कैलेंडर, मीट और डॉक्स को रिडिजाइन किया गया है। इसके अलावा यूजर्स को नए कस्टामाइज फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा ।

मिलेगी कमाल की परफॉर्मेंस फोन बन जाएगा सुपरफास्ट

Android 12 आपके फोन को पहले से ज्यादा तेज और रिस्पॉन्सिव बना देगा। इसके अलावा आपके फोन बैटरी भी काफी कम खपत होगी। Google ने कोर सिस्टम सर्विस के लिए जरूरी CPU Time को 22% तक कम कर दिया है और Android 12 OS में सिस्टम सर्वर द्वारा बड़े कोर के उपयोग को 15% तक कम कर दिया है।

Design में हुआ बदलाव

Android 12 में Material You दिया गया है। इसके आने से डेवलपर्स को ज्यादा पर्सनालाइज ऐप बनाने में मदद मिलेगी। डेवलपर्स यूजर्स की पसंद के हिसाब से ऐप बना पाएंगे। साथ ही विजेट को रिडिजाइन करने के लिए नए और आकर्षक रंग का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा यूजर्स को एंड्राइड 12 ओएस में नया नोटिफिकेशन पैनल मिलेगा।

Privacy फीचर

Android 12 में यूजर्स के निजी डेटा की सुरक्षा को ध्यान में रखकर नए प्राइवेसी फीचर्स को जोड़ा गया है। इतना ही नहीं यूजर्स प्राइवेसी डैशबोर्ड के जरिए किसी भी ऐप की परमिशन को रद्द कर सकते हैं। साथ ही कैमरा और माइक्रोफोन को डिसेबल किया जा सकता है।

Google I/O 2021 में Android 12 से पर्दा उठाया गया था और इसके साथ ही कंपनी ने इसमें उपयोग होने वाले फीचर्स का भी खुलासा ​कर दिया था. Android 12 में इस बार कंपनी ने प्राइवेसी फीचर को ऐड किया है. इसके साथ ही यूजर्स को नया डिजाइन और कई कस्टमाइज फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. कंपनी ने जीमेल, कैलेंडर, गूगल मीट और डॉक्स को भी रिडिजाइन किया है. Android 12 में यूजर्स को विजेट में भी बदलाव नजर आएगा और इसमें एक नया प्राइवेसी डैशबोर्ड दिया गया है जो कि यह आपको यह बताएगा कि कौन सा डाटा कब एक्सेस किया गया था. यूजर्स सीधे डैशबोर्ड से परमिशन को भी कैंसिल कर सकते हैं. क्विक सेटिंग्स में दो नए फीचर्स मिलेंगे, एक को टैप करके कैमरा डिसेबल कर सकते है जब​कि दूसरा माइक्रोफोन के लिए काम करता है.

कैमरा, माइक्रोफोन यूज़ करने पर आएगा अलर्ट

जब भी आपके स्मार्टफोन का कोई भी ऐप कैमरा या माइक्रोफोन का इस्तेमाल करेगा तो फोन के टॉप राइट कॉर्नर पर एक नया इंडीकेटर दिखाई देगा। उसके बाद अगर आप उस ऐप का सेंसर एक्सेस रिमूव करना चाहते हैं तो आप Quick Settings के जरिए आसानी से कर सकते हैं।

फोन में आएगा एक REMOTE APP

Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए एंड्रॉइड फोन्स में Remote App का सपोर्ट भी दिया जाएगा। इसके जरिए आप आसानी से अपने स्मार्ट टीवी को भी फोन से कंट्रोल कर सकते हैं।

WI-FI शेयरिंग होगी बेहतर

Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम में आप QR Code के जरिए भी Wi-Fi कनेक्शन को शेयर कर सकते हैं। यह QR Code आपको एक नए 'Nearby' बटन में मिल जाएगा।

ONE-HANDED MODE से फोन यूज़ करना होगा आसान

Android 12 एक नए और खास One-handed mode के साथ आता है। इससे आप बड़े स्मार्टफोन्स को एक हाथ से भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते पाएंगे।

गूगल असिस्टेंट के लिए बटन

Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम का यह फीचर सिर्फ गूगल पिक्सल फोन में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस फीचर के जरिए आप पिक्सल फोन का पॉवर बटन अगर लंबे समय तक दबाएं रखेंगे तो Google Assistant एक्टिव हो जाएगा।

MATERIAL YOU' इंटरफेस वाला डिजाइन

Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम एक खास 'Material You' UI डिजाइन के साथ आएगा, जो आपके एंड्रॉइड फोन का लूक पूरी तरह से बदल देगा। यह नया इंटरफेस नए कलर ऑप्शंस, एनिमेशंस, टाइल डिजाइंस समेत कई खास चीजों के साथ आएगा।

ऐप्स को सटीक लोकेशन बताने की जरूरत नहीं

अगर आप किसी ऐप को अपनी सटीक लोकेशन की जानकारी नहीं देना चाहते हैं तो अब आप Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम में ऐसा कर सकते हैं। आप इस नए फीचर के साथ किसी भी ऐप्स को अपनी अनुमानित लोकेशन यानि Approximate Location की पर्मिशन दे सकते हैं। उदाहरण के लिए, मौसम की जानकारी देने के लिए मौसम ऐप्स को आपके सटीक स्थान की आवश्यकता नहीं होती है।

आपका फोन कलर शेड्स को करेगा ऑटो एडजस्ट

Android 12 के साथ आप पिक्सल डिवाइस पर नए कस्टम Color Palette और Redesigned Widgets के साथ अपने फोन को पूरी तरह से पर्सनलाइज़्ड कर सकते हैं। कॉल कलर एक्सट्रैक्शन के साथ, आप अपना वॉलपेपर चुन सकते हैं, और इसका सिस्टम ऑटोमैटिकली तय करता है कि आपके फोन पर लगे वॉलपेपर के हिसाब से कौनसा कलर ज्यादा बेहतर दिखाई देगा।

नोटिफिकेशन बार का डिजाइन होगा अलग

अब नए ऑपरेटिंग सिस्टम में आप नोटिफिकेशंस बार को स्क्रॉल डाउन करेंगे तो एक नए डिजाइन के आयतकार बॉक्स में आपको नोटिफिकेशंस दिखाई देगा। इस नए डिजाइन में आप एक बार में ज्यादा नोटिफिकेशंस को देख पाएंगे।

PRIVATE COMPUTE CORE रखेगा ऑडियो की जानकारी

Android 12 प्राइवेट कंप्यूट कोर सिस्टम के साथ आता है, जो लाइव कैप्शन, नाउ प्लेइंग और स्मार्ट रिप्लाई जैसी सुविधाओं को सक्षम बनाता है। यह फीचर फोन के ऑडियो और भाषा को सिक्योर करके रखता है।


इन डिवाइस को सबसे पहले मिलेगा Android 12

Google Pixel 5 Google Pixel 5a Google Pixel 4a and 4a 5G Google Pixel 4 and 4XL Google Pixel 3 and 3XL Google Pixel 3a Google Pixel 2 and 2XL

Tags
# technology
# tech news
# Google
# Android 12
# android 12 release date
# android 12 stable
# android 12 features
# android 12 update
# android 12 aosp
# Computers and Technology
# Science and Technology
# News

Previous Post Next Post